वेद भारतीय संस्कृति के मूलाधार

वेदों को भारतीय संस्कृति का प्राण भी कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. आदिकाल के तपोपूत मंत्रदृष्टा ऋषियों ने अपने शुद्धहृदय में परमात्मा प्रदत्त जिस ज्ञान कि अनुभूति की, उसे देववाणी कहकर समाज को अर्पित कर दिया. इस वाणी में भौतिक, अधिभौतिक एवं आध्यात्मिक हर तरह का ज्ञान समाहित है. आम तौर पर लोगों को वेद अवं उनके नाम तो पता होते हैं पर उनके बारे में अधिक जानकारियां नहीं होती. वैसे भी सामान्य संस्कृत का ही ज्ञान लोगों को नहीं है ऐसे में वेदों की भाषा और विषय वास्तु समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है. अनेक वैदिक शोध ग्रंथों का अध्ययन करने के बाद बनी इस चित्रमाला को देखकर ना सिर्फ वेदों, वेदांगों, सहायक ग्रंथों के बारे में पता चल जाता है वरन वेदों में उस समय के गणित, रासायनिक, वास्तु, खगोल, परिवहन आदि एवं सामाजिक रचना, राजनीति, विषयों की जानकारी भी मिल जाती है. यहाँ चित्र माला प्रथम बार १९९२ में प्रयाग माघ मेला, १९९८ में नई दिल्ली, १९९९ में त्रिनिदाद एंड टोबेगो के दीवाली नगर तथा २०११ में अयोध्या वेद सम्मलेन के अवसर पर प्रदर्शित की जा चुकी है.


The Vedas-Foundation of Bhartiya Culture

It will not be hyperbole if Vedas are called the life force of Bhartiya culture. Rishis who did penance on incantation received knowledge from God situated in their heart and offered it to the society, calling it the voice of God. This voice contains physical, supernatural, and spiritual knowledge. Generally, people just know the names of the Vedas, but don’t know anything beyond that. As people don’t have knowledge of general Sanskrit, it seems impossible that they would understand the language of Vedas and their subject matter. This panoramic exhibit, made after studying many research books,educates people not only about the Vedas and Upanishads, but also about the subjects of mathematics, chemistry, architecture, universe, transportation, social structure, politics, etc. The Panoramic exhibit was shown for the first time in 1992 during the PrayagMagh Mela, in New Delhi in 1998, at Diwali Nagar at Trinidad and Tobago in 1999, and at Veda Conference at Ayodhya in 2011.


BharatBhakti Sansthan
More Information

About Babaji

Contact & Follow

+91-9892056060
baba@bharatbhakti.com

101, B-wing, Versha co-operative housing society, Tilak Nagar, Chembur, Mumbai(M.H.)-India. Pin-400089

Social Handle's